ACCIDENT
NATIONAL
हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक विशाल क्रेन गिरने से दबकर 10 की मौत
Saturday, August 1, 2020
Edit
- यह हादसा उस समय हुआ जब क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था। घटना को लेकर राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों को कारगर और जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
क्रेन |
आंध्र प्रदेश। विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया है।हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक विशाल क्रेन गिर गया, जिसमें दबकर 10 लोगों की मौत हो गई है। डीसीपी सुरेश बाबू ने जानकारी दी है कि बड़ी क्रेन गिर गई, जिसके चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हैं। क्रेन गिरने के बाद शिपयार्ड में अफरा-तफरी मच गई है।
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की दर्दनाक मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रेन के पास लगभग 18 मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच क्रेन टूटकर गिर गया, जिससे कि चपेट में आने से 11 की मौत हो गई है तथा एक मजदूर घायल हो गया है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था।
Previous article
Next article