HEALTH & FITNESS
सर्दी-जुकाम और कोरोना वायरस के लक्षणों में ऐसे कर सकते हैं पहचान
Thursday, August 20, 2020
Edit
- इस रिसर्च से यह पता चलता है कि कोविड-19 दिमाग व सेंट्रल नर्वस सिस्टम को संक्रमित करती है।
डेस्क। कोरोना से संक्रमितों में सूंघने की क्षमता कम हो जाती है जो साधारण जुकाम में प्रभावित होने वाली सूंघने की ताकत से बिल्कुल अलग है। ‘जर्नल राइनोलॉजी’ में प्रकाशित अध्ययन में यह बात सामने आई है कि संक्रमितों की सूंघने तथा स्वाद लेने का तरीका बदल जाता है। इन्हें तीखे और मीठे स्वाद का अंतर पता नहीं चल पाता है। अध्ययन के मुताबिक, सर्दी-जुकाम में भी सूंघने की शक्ति कम हो जाती है पर यह कोरोना के कारण प्रभावित होने वाली सूंघने की क्षमता से बहुत अलग होती है।
यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा इन वजह से सेक्स में कम हो रही है पुरुषों की दिलचस्पी
यह पहला ऐसा अध्ययन है, जिसमें यह पता चला है कि कोविड-19 में सूंघने की क्षमता अन्य सांस की बीमारी वाले मरीजों से कितनी अलग होती है। इसमें मुख्य अंतर है कि कोविड-19 मरीजों में भी सूंघने की ताकत कम हो जाती है लेकिन वे आसानी से सांस ले सकते हैं। उनका नाक नहीं बंद होता है और न ही नाक बहती है। इस रिसर्च से यह पता चलता है कि कोविड-19 दिमाग व सेंट्रल नर्वस सिस्टम को संक्रमित करती है।‘जर्नल राइनोलॉजी’ में 10 मरीजों पर किया गये अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 10 कोरोना मरीजों और 10 सर्दी जुकाम वाले मरीजों को शामिल किया गया। इसमें हर उम्र के स्त्री-पुरुष को शामिल किया गया था।
Previous article
Next article