करेंट से महिला व छात्र समेत तीन की हुई मौत

three-died-with-electeycity-in-up

अलीगढ़। जनपद में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर करंट से महिला व छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक छात्र भी शामिल है। छात्र कस्बा के अजीतपुरा मोहल्ला में दोस्तों के साथ ईद की पार्टी कर रहा था। छत के पास से ही हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आकर छात्र समीर की मौत हो गई। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में उर्मिला देवी पत्नी भगवानदास पूर्व प्रधान की कूलर में करंट आने से मौत हो गई। उनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3