मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को पीटकर मार डाला

  • वारदात कोहड़ौर थाना क्षेत्र के फूलपुर शाहपुर गांव की है। पुलिस को तहरीर उसके पिता ने अपने बेटे के खिलाफ दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया।
younger-brother-beaten-to-death-by-his-elder-brother-in-a-minor-dispute
Image source: google


प्रयागराज। प्रतापगढ़ में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को इतना मारा कि वह खून से लथपथ हो गया। उसी आरोपित भाई ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात कोहड़ौर थाना क्षेत्र के फूलपुर शाहपुर गांव की है। पुलिस को तहरीर उसके पिता ने अपने बेटे के खिलाफ दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया।


फूलपुर शाहपुर गांव लहुरी वर्मा अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। किसी बात को लेकर बुधवार की देर रात लहुरी वर्मा के बड़े पुत्र रामचंद्र वर्मा (35 वर्ष) का छोटे भाई किशन कुमार (32 वर्ष) से विवाद हो गया। बात बढ़ी तो आक्रोशित छोटे भाई किशन कुमार ने बड़े भाई रामचंद्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खुद किशन कुमार रामचंद्र को लेकर सीएचएसी कोहड़ौर गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3