चेयरमैन ने तहसीलदार को बिठुआ में भूमि पैमाइश के लिए लिखा पत्र

 


@उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत बिल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने मंगलवार को तहसीलदार बिल्थरारोड के नाम एक पत्र में शिकायत कीट है कि नगर के वार्ड नम्बर 6 में ईदगाह के निकट पोखरी के किनारे डाला छठ वार्ड के नागरिक मानते हैं। पत्र में आरोप है कि भू माफिया जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पत्र में एक वर्ग विशेष पर अगले वर्ष पर्व को न मानने देने का भी आरोप है। 


यह भी जिक्र है कि इसके कारण निवासियों में काफी नाराजगी है। उक्त जमीन बिठुआ मौजा के आराजी संख्या 315क रकबा 79 डि0  व 315ख 66 डि0 राजस्व अभिलेख में भीटा के नाम दर्ज था। जिसे एक वर्ग विशेष के लोग कब्रिस्तान दर्ज करा दिए हैं। जिसका चिन्हांकन मौके पर घाट निर्माण के लिए कराया जाना आवश्यक है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3