बलिया में दर्ज हुआ लव जेहाद का पहला केस, दो गिरफ्तार

 


बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो बनाकर नाबालिग से शारीरिक सम्बन्ध बनाने को मजबूर करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर एक परिवार के घर में घुसकर 14 वर्षीय बालिका के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध का वीडियो क्लीप बनाने व वही क्लीप दिखाकर फिर से शारीरिक सम्बन्ध के लिए दबाव बनाने का आरोप है। उनके कृत्यों से तंग बालिका ने 13 जनवरी 2021 को सारी बात अपने माता-पिता को बताया था। तत्पश्चात बालिका के पिता ने 25 जनवरी 2021 को तहरीर देकर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया। 

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर टीमें गठित की। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अब्दुल रहमान उर्फ गोलू पुत्र कलीम निवासी अमृतपाली नई बस्ती रहमत नगर थाना कोतवाली व मो. कलीम पुत्र मो. हबीब निवासी अमृतपाली नई बस्ती रहमत नगर थाना कोतवाली को  रेलवे स्टेशन बलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। दोनों कहीं भागने की फिराक में थे। 

दोनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि सुनील कुमार सिंह, हेड का. सुशील कुमार सिंह, का. महेश यादव व संतोष सरोज शामिल रहे।मुकदमा अपराध संख्या 30/ 21 धारा 452 /376 भादवि व धारा 3/4 /17/18 पोस्को एक्ट, धारा 3/ 5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3