बिल्थरारोड: कोविड-19 के दूसरे दिन सीएचसी पर हुआ 133 का टीकाकरण
@उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। कोविड-19 से बचाव में बिल्थरारोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में प्रथम चरण में दूसरे दिन शुक्रवार को चयनित 220 लोगो को कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने का काम अधीक्षक डा. तनबीर आजम के पर्यवेक्षण में शुरू किया गया। जिसमे शाम 5 बजे तक 133 लोगो का टीकाकरण किया गया।
इस अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को डीएन सूर्या हास्पिटल के मुख्य चिकित्सक डा. ए.एस. पाण्डेय, सीएचसी सीयर में तैनात डा. संजय जायसवाल, पीएचसी ककरासो में तैनात फार्माशिष्ट दिलीप मित्रा, नेत्र पर्यवेक्षण अधिकारी सेराज अहमद खान, वार्ड व्वाय महेन्द्र तिवारी आदि सहित आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सफल टीका लगाया गया।
टीकाकरण में ब्लाक मॉनीटर (डब्ल्यूएचओ) अरुण कुमार, बीपीएम लीलावती वर्मा, बीसीपीएम आशीष कुमार यादव, एचईओ श्रवण कुमार, ब्लाक एकाउंट मैनेजर आनन्द साहनी, एचएस प्रमोद कुमार, आनन्द कुमार, (बीएचडब्ल्यू) ज्योति कुमार, धर्मबीर, एचबी माला देवी, एएनएम मीना गुप्ता, एएनएम रानी कुमारी, एएनएम नीलम कश्यप, एएनएम प्रतिभा देवी, चंद्रभान यादव, विनय यादव, ममता सिंह, सीमा यादव आदि सहयोग में शामिल रहे।