UP Board Exam 2021: परीक्षा केंद्रों को लेकर होने वाले हैं बहुत बड़े बदलाव
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अभी तक परीक्षा की तिथि बेशक नहीं आई है, लेकिन परीक्षा केंद्रों को तैयार करना शुरू कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा राज्य के पंचायत चुनाव की तारीखों पर निर्भर करती है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद राज्य में 8,497 केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा। यूपी बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची संबंधित स्कूलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है। अब उनके खिलाफ प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एक और जांच के बाद केंद्रों पर संबंधित जिला समिति की रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजी जाएगी।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने एचटी की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने DIOS को विशिष्ट परीक्षा केंद्रों के खिलाफ आपत्तियों पर गौर करने और 18 फरवरी तक यूपी बोर्ड को जिला समिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिला समिति के गहन अध्ययन के बाद बोर्ड 22 फरवरी तक की सिफारिशें की केंद्र मूल्यांकन समिति द्वारा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।