तीन मंडलों के 526 जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी गोरखपुर, बस्ती  और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों की 526 जिला पंचायत सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। आरक्षण लिस्ट और चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। यह पहली बार होगा जब बीजेपी तीनों मंडलों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। 


गौरतलब है कि नगर निगम का दायरा बढ़ने और कई नगर पंचायतों के बनने से इस बार जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कम हो गई है। 2015 की तुलना में इस बार 25 सीटें काम हैं, लिहाजा 551 की जगह 526 सीटों पर ही चुनाव होना है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3