कोरोना से भी खतरनाक इस फंगस से डरे वैज्ञानिक

 


नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस बीच एक ऐसे फंगस से वैज्ञानिक डरे हुए हैं, जो कोरोना से कहीं ज्यादा तबाही मचा सकता है। इस फंगस का नाम 'कैंडिला ऑरिस' है, जो ब्लैक प्लेग फैलने की वजह बन सकता है। इस फंगस को बेहद खतरनाक माना जा रहा है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि 'कैंडिला ऑरिस' फंगस इतना खतरनाक है, कि ये कोरोना से बड़ी महामारी लाने में सक्षम है। क्योंकि ये तेजी से फैल रहा है। डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन सेंटर के वैज्ञानिकों ने बताया कि 'कैंडिला ऑरिस' अपने आप को बेहतर कर रहा है और अधिकतर एंटीफंगल दवाइयों को बेअसर कर दे रहा है। सीडीसी से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि ये फंगस हॉस्पिटलों में फैल गया, तो ये बेहद खतरनाक हो जाएगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3