खेलो से होता है मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास-ज्ञानेश्वर
@उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने कहा कि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जो कि शारीरिक खेलों से ही संभव है।
प्रभारी निरीक्षक मिश्रा बिल्थरारोड नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल खेल के उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने स्कूल के प्रबंधक सतीश दुबे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए करने की सलाह दी। साथ ही साथ उन्होंने शासन द्वारा चलाई गई महिलाओं की सुरक्षा संबंधी महिला पुलिस डेस्क की जानकारी विस्तार से दी।
इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, दौड़, गोला फेक, लंबी कूद जैसे खेलो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के ओर से प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, मोनिका दुबे, अमर प्रताप सिंह, आनन्द वर्मा, सत्येन्द्र मौर्य, बब्लू, आरके शुक्ला, दीपक पण्डित, अदनान, सुजीत गुप्य, विशाल गुप्ता, रुमिता शर्मा, सुप्रिया गुप्ता, तहसीन फातमा, रौनक, रेखा, निशा व अंजू आदि ने सहयोग किया। समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सतीश दुबे व संचालन आनन्द श्रीवास्तव तथा मंजीत कुमार ने किया।