बलिया: सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

पत्रक सौंपते सपा नेता


बलिया। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एक पत्रक दिया । पत्रक के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि विगत 26 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया गया था । पूरे जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर उस दिन का ट्रैक्टर मार्च शांति ढंग से संपन्न हुआ । 

परंतु जनपद के पुलिस विशेष रूप से सिकंदरपुर पुलिस द्वारा 26 जनवरी के मार्च के बाद से ही किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस जारी किया गया है जिससे किसान भयभीत है जो लोकतंत्र देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिहाज से ठीक नहीं है । लोकतंत्र में अपनी मांगों को रखने के लिए हर व्यक्ति को हक है । प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, सपा उपाध्यक्ष शकील आलम, सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय, सपा विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर रायजी यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम आदि लोग सम्मिलित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3