Ballia: जयप्रताप सिंह "गुड्डू" के ऐतिहासिक कार्य पर एसडीएम ने किया सम्मानित

 


@हेमंत राय

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कठघरा स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान आर. एस. एस गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के दृष्टिगत आर्थिक तंगी का दंश झेल रहें छात्र, छात्राओं व उनकें अभिभावकों को बड़ी राहत देतें हुए 16 फरवरी को शिक्षा सत्र 2019- 20 का बकाया सभी फीस को माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लेतें हुए फीस माफी की घोषणा कर दिया था। प्रबंधक के इस फैसले के बाद एक तरफ जहां अभिभावकों को बड़ी राहत मिली। 

फीस माफी की घोषणा के बाद विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू के पास बधाई देनें वालें लोगों व अभिभावकों का तांता लगने का सिलसिला लगातार अभी तक चला आ रहा हैं। फीस माफी के फैसले से प्रभावित व अभिभूत होकर उनकें हौसले को उड़ान देने के लिए वुधवार को उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व खबरें आजतक Live की संपादकीय टीम खुद चलकर विद्यालय प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू को सम्मानित करने विद्यालय परिसर मे पहुंचे।

 स्वागत के उपरांत उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व खबरें आजतक Live के संपादक विनोद कुमार गुप्ता व उप संपादक संतोष शर्मा नें संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू को फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3