पंचायत चुनाव के बाद होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। साथ ही UP BOARD की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की भी परीक्षाए होनी है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे की पंचायत चुनाव बोर्ड की परीक्षा के बाद ही होंगे। जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने ने संकेत दिए है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाए पंचायत चुनाव 2021 के सम्पन्न हो जाने के बाद ही कराए जाएंगे। उन्होंने ने ये जानकरी रायबरेली में बुद्धिजीवी सम्मेलन के दौरान दिया।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने समेलन के दौरान बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव को 20 अप्रैल से पहले ही सम्पन्न करा लिया जाएगा। जिससे जल्द ही यूपी बोर्ड कि परीक्षाए भी कराई जा सके। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करने के लिए तैयारियां भी कि जा रही है। वहीं इसी दौरान दिनेश शर्मा ने बतया कि भाजपा इस बार के पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर की तयारी कर रही है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3