Ballia: नवाचारी शिक्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित




बलिया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में श्री अरविंदो सोसाइटी के द्वारा संचालित इनोवेटिव पाठशाला, वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर के सफल क्रियान्वयन और निरंतर समर्थन के लिए अनुकरणीय प्रयासों और ZIIEI के शून्य निवेश नवाचारों द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रो के नवाचारी शिक्षको को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया  शिव नारायण सिंह, डायट प्रवक्ता सुमित कुमार भाष्कर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण नुरूल हुदा ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने कहा कि आप सभी नवाचारी शिक्षको के नवाचार से शिक्षक प्रेरणा लेकर अपने अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाएंगे इस प्रकार हम सब जनपद को प्रेरक जनपद बनाने में सफल होंगे ।इस कार्य मे श्री अरविंदो सोसाइटी के कार्य सराहनीय है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक प्रशिक्षण नुरुल हुदा ने कहा कि मिशन प्रेरणा के सभी कार्यक्रमो को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित कर सभी बच्चों में निर्धारित लर्निंग आउटकम प्राप्त किया जाएगा ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्रवक्ता सुमित कुमार भाष्कर ने कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमो को बच्चों के साथ क्रियान्वित किया जाए । अरविंदो सोसाइटी के अश्विनी दुबे ने कहा कि भविष्य में शिक्षको के लिए कार्यशाला का आयोजित किया जाएगा ।

कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों में प्रमुख रूप से अनिल कुमार वर्मा,संतोष चंद्र तिवारी , चित्रलेखा सिंह ,प्रतिमा उपाध्याय ,विनय भारद्वाज,सरवत अफ़रोज़,नन्दलाल शर्मा,सोनू कुमार यादव,अनिल तिवारी,गौरव पांडेय , शिल्पा उपाध्याय ,सुमन चतुर्वेदी , कमलेश सिंह , अब्दुल अव्वल, मुमताज़ अहमद के साथ अन्य नवाचारी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशुतोष तोमर ने किया ।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3