UP Board Exam: चार रंग की होंगी कॉपियां, संवेदनशील 10 जिलों में दी जाएंगी सिली हुई कॉपियां

 


लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। परीक्षा की तारीखों का ऐलान उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को किया। इसके साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।

इस वर्ष पिछली बार से लगभग सात हजार परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हैं। इस बार  56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 छात्र और 24,56,020  छात्राएं शामिल होंगे। पिछले वर्ष 30,24,480 परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत हुए थे। वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 परीक्षार्थी थे, इसके मुकाबले इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। 

इसबार यूपी बोर्ड की परीक्षा में यह होगी व्यवस्था

- सीसीटीवी व वायस रिकार्डरयुक्त कैमरे से लैस होंगे परीक्षा कक्ष
- लाइव फीडिंग यानी लखनऊ से देखा जा सकेगा किसी भी जिले का परीक्षा कक्ष 
- चार रंग की क्रमांकयुक्त कॉपियां भेजी जाएंगी
- संवेदनशील 10 जिलों में सिली हुई कॉपियां दी जाएंगी 
- हर जिले व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम
- एसटीएफ व एलआईयू की ली जाएगी मदद 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3