बोले अखिलेश यादव भाजपा का नया नाम 'भूमिगत जन विरोधी पार्टी'



लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कि किसानों के प्रति क्रूरता व जनता के आक्रोश से डरकर भाजपा में इस्तीफा का दौर आ गया है . क्योंकि भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है. चौराहों पर नफरत बांटने वाले भाजपाई भूमिगत हो गए हैं. इसके पहले अखिलेश यादव ने बयान जारी कर योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था. 

कहा कि प्रदेश के अपराधी भी अब समझ गए हैं कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं उस पर अमल करने वाले नहीं हैं. प्रदेश से बाहर गए अपराधी वापस आ गए हैं. वह बेधड़क अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें न खादी की डर रह गया है और ना ही खाकी का. यूपी को भाजपा राज में अपराधी प्रदेश बनने की बदनामी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का अब नया नाम भूमिगत जनविरोधी विरोधी पार्टी होना चाहिए.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3