Ballia: ग्रापए ने भरी हुंकार अब होगा आर या पार



बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बलिया  इकाई की एक  आवश्यक बैठक रविवार को नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित मंजय सिंह साड़ी हाउस के परिसर में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जनपद के विभिन्न थानों में पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे करने को लेकर विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही मामलेे को एसपी  से मिलकर एक पत्रक सौंपा जाएगा। एस पी से मिलने के बाद अगर एक सप्ताह के भीतर फर्जी मुकदमे नही हटाये गए एवं बांसडीह रोड एसओ का स्थानांतरण नही किया गया तो एसपी कार्यालय पर धरना करने को  एसोसिएशन बाध्य होंगे। जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।

जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि बांसडीह रोड थाना प्रभारी द्वारा सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा व उनके पुत्र जो लखनऊ में रहकर पत्रकारिता में योगदान देते है। उन पर विधि विरुद्ध तरीके सेे पुलिस द्वारा  एक माह में दो बार मुकदमा कर दिया गया है।  कहा कि प्रशासन द्वारा खबर छापने के खुन्नस में अब पत्रकारों के ऊपर पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्र में फर्जी मुकदमा पत्रकरो के ऊपर दर्ज कर रही है। जो एसोसिएशन बर्दास्त नही करेगा। 

इस मौके पर बैरिया तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह, बांसडीह तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी"सिन्धु", सदर अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा,मंजय सिंह, मतलूम अहमद,डा.विनय कुमार , प्रभाकर सिंह,विनय कुमार उपाध्याय, विकास गिरी, सन्तोष तिवारी, संजय शर्मा, कृष्ण मुरारी पांडेय, उमाशंकर चौधरी, छोटेलाल चौधरी,सीताराम शर्मा, बिनोद कुमार शर्मा,गोपाल जी गुप्त,सन्तोष तिवारी, सनन्दन उपाध्याय, विनय कुमार उपाध्याय, हरिवंश कुमार, राधेश्याम बर्मा आदि रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3