WB Election: भाजपा ने बांकुरा स्थित सल्तोरा सीट से एक दिहाड़ी मजदूर की पत्नी को दिया टिकट

Social media


पश्चिम बंगाल। भाजपा ने राज्य की बांकुरा स्थित सल्तोरा सीट से एक दिहाड़ी मजदूर की पत्नी को टिकट दे दिया है। माना जा रहा है कि ऐसा करने के पीछे भाजपा का उद्देश्य है कि लोगों में यह संदेश जाए कि आम लोग भी अपनी लगन और ईमानदारी से एक नेता बन सकते हैं।

अपना नामांकन दाखिल करने वाली 30 वर्षीय चंदना बौरी ने जानकारी दी है कि तीन बकरी, तीन गाय, एक झोपड़ी, बैंक में जमा नकद मिलाकर उनके पास कुल 31,985 रुपये की संपत्ति है। चंदना के पति सरबन एक राजमिस्त्री हैं। उन्हें एक दिन के काम के 400 रुपये मिलते हैं। दोनों मनरेगा कार्ड धारक हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। चंदना के घर में शौचालय नहीं है। इसके अलावा पीने के पानी के लिए नल की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में उन्हें बाहर जाकर पानी लाना पड़ता है।

अपनी उम्मीदवारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे स्थानीय लोगों से आठ मार्च को अपनी उम्मीदवारी के बारे में पता चला। मैं एक गरीब परिवार से आती हूं। मुझे उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिखाया है कि एक नेता बनने के लिए किसी की आर्थिक स्थिति मजबूत हो यह जरूरी नहीं।'


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3