Ballia: 2.26 करोड़ की लागत से स्पर निर्माण का शुभारंभ



बलिया। संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने हैबतपुर के सामने गंगा नदी  बाएं तट पर 2.26 करोड़ की लागत से बनने वाले ठोकर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे हैबतपुर, माल्देपुर, रामपुर महावल, विजयीपुर को गंगा की कटान से बचाया जा सकेगा। जियो टेक्सटाइल ट्यूब कटर का कार्य होना है। 

इस अवसर पर उन्होंने बकायदा हवन-पूजन करके कार्य का शुभारंभ किया। कहा कि बाढ़ व कटान की समस्या के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है। प्रयास है कि कटान की समस्या कहीं कोई आबादी प्रभावित ना हो। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड संजय मिश्र, सहायक अभियंता मोहित गुप्ता, अवर अभियंता निमिष गुप्ता, क्षण रिजवान अंसारी, प्रधान नरेन्द्र राय, कामेश्वर राय, शिवशंकर राय व ग्रामवासी उपस्थित थे। अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधा मोहन राय ने किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3