पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलना तय, जाने कब होगी परीक्षा



लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं टलना तय है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब मई के पहले सप्ताह से हो सकती हैं। होली से ठीक पहले 27 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर तीन-चार मई में मतगणना करा सकता है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा का भी दायित्व संभाल रहे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा मीडिया को दिए जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। नई तारीख पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार तय होगा। सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर बोर्ड की परीक्षाएं ज्यादा टालने के पक्ष में नहीं हैं, जिससे कि 10 जून के आसपास नतीजे घोषित किए जा सकें।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3