हर्षिता बोली-एसडीएम बनने में मेरे माता-पिता की भूमिका अहम

हर्षिता बोली-एसडीएम बनने में मेरे माता-पिता की भूमिका अहम।

प्रथम आगमन पर सेमरी में हुआ हर्षिता तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत।



@उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। वर्ष 2019 की परीक्षा में पास कर एसडीएम बनी बलिया की बेटी सुश्री हर्षिता तिवारी ने अपने गृह ग्राम सेमरी में स्वागत से अभिभूत होकर बोली कि मुझे एसडीएम बनने की सफलता के पीछे मेरी माता डा० साधना तिवारी व पिता ईश्वर चंद तिवारी का सबसे अहम भूमिका रहा है, जिन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए रोकने के काम नहीं किया और न ही मुझे एहसास होने दिया। और मुझे 20वीं रैंक मिली। उन्हें धन्यचाद देते हुए हर्षिता ने कहा कि ऐसे माता-पिता पर मुझे गर्व है। यही नही इस सफलता में मेरी बहन गर्वता तिवारी सहित मित्रो व शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा है। अभी क्या, बलिया तो मेरी मिट्टी है। इसके सम्मान में अभी मेरा सपना, आईएएस बनने का है। जिसके लिए प्रयास जारी है।

कहा कि जीवन में हर व्यक्ति के पीछे अपना एक लक्ष्य होता है, वह चाहे कितना भी कठिन हो उसे हासिल करने तक संकल्पित भाव मेहनत व लगन की सख्त जरूरत होती है। यही मेरी सफलता का मूल मंत्र भी रहा है।

उन्होने कहा कि मैं अपने ग्राम व क्षेत्र के अभिभावकों से अपेक्षा करुंगी कि वे बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें सर्वोच्च शिक्षा दिलाने का काम करें। मेरे स्तर पर यदि सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं पूरी करने का काम करुगीं। कहा कि मैंने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकता से की है। लेकिन इरादा बदल कर सिविल सेवा की तैयारी शुरु कर दी थी।

सीयर ब्लॉक के ग्राम सेमरी निवासी सुश्री हर्षिता तिवारी पुत्री ईश्वर चंद्र तिवारी का प्रथम प्रयास में एसडीएम पद पर चयनित होने के बाद अपने मूल निवास सेमरी में गुरुवार को प्रथम आगमन पर महिला बच्चे बुजुर्ग व नौजवान भाई बहनों ने साथ मिल कर बड़े ही गर्मजोशी के साथ बेटी हर्षिता तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत मंच से अपने कुल के चाचा, भाईयों, परिचारिका प्रियंका मिश्रा तथा विवेकानन्द पीजी कालेज ग्राम सेमरी के प्रबन्धक टी0एन0 मिश्रा ने पत्नी प्रियंका मिश्रा संग हर्षिता को स्मृति चिन्ह व ऊनी साल से सम्मानित किया। हर्षिता तिवारी अपनी माता-पिता संग गृह ग्राम सेमरी पहुंची थी।  हर्षिता तिवारी के सम्मान में संजीव मौर्य व कु0 सपना ने रोचक स्वागत गीत प्रस्तुत किया था।

स्वागत मंच पर हर्षिता तिवारी समेत उनकी बुआ श्रीमती सीता पाण्डेय, चचेरी भाभी डा0 श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, माता डा0 श्रीमती साधना तिवारी, पिता ईश्वर चन्द तिवारी, बड़े पापा राजेन्द्र तिवारी, फूफा बंशीधर पाण्डेय विराजमान रहे।

इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकिशोर यादव, उदयभान मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सतीश मिश्रा, राजेश मिश्रा, अवधेश यादव, काजू मिश्रा, प्रेमचन्द मौर्य, आनन्द कुमार मिश्र, विपिन कुमार मिश्रा, सूर्यदेव लाल श्रीवास्तव, राजनाथ मिश्र, वृजविहारी मिश्र, संजीव मौर्य, सुधान्शु मिश्रा, प्रभात मिश्रा, पीयूष मिश्रा, श्रीनारायण राजभर, राजन मिश्रा, अतुल मिश्रा, व अवनिश मिश्रा मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेन्द्र तिवारी व संचालन विवेकानन्द पीजी कालेज के प्रबन्धक टी0एन0 मिश्रा ने किया।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3