महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच रात आठ बजे से सुबह सात बजे के बीच कर्फ्यू

 


मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच रात आठ बजे से सुबह सात बजे के बीच कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के कारण रविवार को मुंबई में मरीन ड्राइव पर सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और सीओवीआईडी की टास्क फोर्स के साथ बैठक में उद्धव ने कहा कि अगर लोग कोरोना से संबंधित नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं तो लॉकडाउन के समान प्रतिबंधों के लिए तैयार रहें। मुंबई में कोरोना के 6923 नए मामले सामने आए और आठ मौतें दर्ज की गईं। 

मामलों की कुल संख्या 3,98,674 हो गए है। वहीं, नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 3,479 रिकवरी और 58 मौतें दर्ज की गई। यहां कुल मामले 2,18,820 हैं।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3