बलिया में बहुत जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेजः सांसद



@ उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया) चौकियामोड से देवेंद्र पीजी कॉलेज तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो जाने से आए दिन दुर्घटना से लोग घायल होते थे। यह  राज्य मार्ग  बलिया वाया लखनऊ होते हुए राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग कहा जाता है। जिसके वजह से क्षेत्रीय लोगों की मांग को देखते हुए लोक सभा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने इसकी जोरदार मांग सांसद में करते हुए शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद शनिवार के दिन 12 बजे चौकियामोड पर इसका शिलान्यास माननीय सांसद महोदय  कुशवाहा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया एवं आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त भी मौजूद थे। 

सांसद ने कहा कि बलिया जिला में एक भी बढ़िया अस्पताल न होने के कारण हमारे क्षेत्र के लोगों को अगर कोई गंभीर बीमारी या इमरजेंसी होती है तो उन्हें गोरखपुर या वाराणसी या लखनऊ जाना पड़ता है, जिसको देखते हुए उन्होंने पार्लियामेंट में मेडिकल कॉलेज बनाने के बलिया जिले पर मांग किया। कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए जो भी उनसे बन पड़ेगा वह हमेशा जनता के लिए करते रहेंगे। संचालन मंडल अध्यक्ष  सतीश गुप्ता ने किया। इस मौके पर विनय सिंह,देवनारायन प्रजापति, अमित जयसवाल, उपेंद्र गुप्ता उर्फ मिंटू, पंकज मोदी, राम मनोहर गांधी, एडवोकेट देवेन्द्र गुप्ता, बलवान सिंह, प्रमोद सिंह सतीश राव अंजय आदि मौजूद रहे

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3