सदस्य जिला पंचायत का नामांकन नियत न्यायालय कक्षों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा होगा सम्पन्न




बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराये जाने के लिए 17 विकास खण्ड़ों में सदस्य जिला पंचायत का नामांकन नियत न्यायालय कक्षों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें मुरलीछपरा वार्ड नं0-1, 2, 3 बैरिया वार्ड नं0-4, 5, 6 व रेवती वार्ड नं0-7, 8, 9 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री राम कुमार यादव होंगे तथा नामांकन उप संचालक चकबन्दी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। बांसडीह वार्ड नं0-10, 11, 12 बेरूआरबारी वार्ड नं0-13, 14 तथा मनियर वार्ड नं0-15, 16, 17 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक कुमार होंगे और नामांकन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। पन्दह वार्ड नं0-18, 19, 20 व नवानगर वार्ड नं0-21, 22, 23 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश होंगे तथा नामांकन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में होगा। 

सीयर वार्ड नं0-24, 25, 26, 27, 28 तथा नगरा वार्ड नं0-29, 30, 31, 32, 33 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र त्रिपाठी होंगे और नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में होगा। रसड़ा वार्ड नं0-34, 35, 36, 37 व चिलकहर वार्ड नं0-38, 39, 40, 41 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश कुमार होंगे और नामांकन अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में होगा। सोहांव वार्ड नं0-42, 43, 44 गड़वार वार्ड नं0-45, 46, 47 तथा हनुमानगंज वार्ड नं0- 48, 49, 50, 51 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय शंकर होंगे और नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में होगा। दुबहड वार्ड नं0-52, 53, 54, 55 व बेलहरी वार्ड नं0-56, 57, 58 के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज जायसवाल होंगे और नामांकन उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय माडल तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में होगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3