Belthararoad: प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से की अपील, बिना वजह ना निकले बाहर
@उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उभाँव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने शुक्रवार को लोगों को जागरूक करने के लिए माइक से अलाउंस कर कोविड-19 बचाव हेतु सुझाव देते हुए लोगों को से अपील किए की बिना काम का कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले । अगर बहुत जरूरी काम है तो घर से बाहर निकल काम खत्म होते ही और कहीं मत रुके सीधे अपने घर पर ही जाकर रुके ।
कोविड 19 से बचना है। तो मास्क जरूर पहनकर ही घर से बाहर निकलना है। चट्टी चौराहों पर अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का नजर आता है। तो प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति का चालान कर दिया जाएगा ।और साथी विधि कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कोविड-19 से बचाव करना है। तो 2 गज की दूरी मास्क है बहुत जरूरी आप स्वयं सुरक्षित रहें और अपने घर परिवार आस-पड़ोस को भी कोविड-19 से सुरक्षित रखें अब बलिया जिले में 400 से अधिक पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन ने शक्ति दिखाना शुरू कर दी है। अगर आप मास्क नहीं पहन कर घर से निकलते हैं तो प्रशासन द्वारा आपका चालान कर विधि कार्रवाई की जाएगी।