बिल्थरारोड तहसील में किसान हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ

 


@उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी सुश्री आदिति सिंह ने गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा गेहूं विक्रय करने के लिए अभिलेखों के सत्यापन तथा उसमें आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु तहसील बिल्थरारोड के भूलेख कच्क्ष में गुरुवार को किसान हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया । प्रभारी अधिकारी के रूप में राघवेंद्र सिंह रजिस्टार कानूनगो तथा उनके सहायक के रूप मे विवेक प्रताप श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।

समस्त किसान गेहूं विक्रय करने हेतु अभिलेखों के सत्यापन के लिए तथा उस में आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु उक्त हेल्प डेस्क पर उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इसकी सूचना एसडीएम बिल्थरारोड सर्वेश कुमार यादव ने दी।इस अवसर पर तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह,महात्म लेखपाल,मनीष वर्मा लेखपाल आलोक पांडे लेखपाल सुनिल यादव मौजूद रहे।

पहले किसान के रूप मे प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणजीत सिंह निवासी मोलनापुर ने अपने 6 एकड गेहुं फसल की बिक्री लगभग 80 कुन्तल के लिये अभिलेखों के सत्यापन हेतू खतौनी जमा किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3