Ballia: जिला बदर किए गए आरोपी के घर पुलिस ने लगाया नोटिस
सिकंदरपुर (बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शांति व्यवस्था कायम रखने व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा 5 अप्रैल को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नेमा का टोला गांव निवासी अखिलेश उर्फ पंथी पुत्र सीताराम यादव 27 वर्ष को 6 माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर अशोक कुमार मिश्रा व उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार की दोपहर पुलिस बल की मौजूदगी मे पूरें गांव मे डुगडुगी पिटवा कर व घोषणा कर आरोपी के घर पर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के आधार पर अखिलेश उर्फ पंथी पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। बताया कि उक्त युवक पर कुल चार गंभीर मामले दर्ज हैं। अगर 6 महीने के अंदर आरोपी बलिया जिले की सीमा में पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे फिर से जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से एसआई लाल बहादुर, हेड कांस्टेबल प्रभाकर यादव, हेड कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल राहुल चौधरी, कांस्टेबल दिनेश चंद व चालक सतीश मौजूद रहें।