Ballia: संक्रमित की जांच के लिए गई चिकित्सकों की टिम पर हमला



बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत पासवान चौक (कोटवां/मधुबनी) मे रविवार को दोपहर बाद 4 बजे के लगभग कोरोना संक्रमित युवक को ट्रेस करने व दवा देने गए स्वास्थ्य टीम पर संक्रमित के परिजनों ने किया हमला। डंडे और लात घूसे से स्वास्थ्य टीम के सदस्यों की जबरदस्त पिटाई की। जिसमें टीम के 2 चिकित्सक व गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर बैरिया पुलिस, एसडीएम प्रशांत नायक व क्षेत्रा अधिकारी आर के तिवारी पहुंचे और घायल स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां ले आए। घायल चिकित्सा कर्मियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा इलाज के लिए भेजवा कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव लोगों की आई सूची में पासवान चौक निवासी घनश्याम का नाम शामिल था। ऐसे में सरकारी स्विफ्ट डिजायर कार से हमारी टीम अन्य जगह लोगों को ट्रेस कर पासवान चौक पर जब पहुंची वहां हम लोग पूछ ही रहे थे कि अचानक वहां के लोगों ने आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया, गालियां देते हुए परिचय पत्र मांगने लगे, इसके साथ ही एकाएक लाठी डंडे से टीम के सदस्यों को पीटने लगे। जिस घटना में मेरी (डॉक्टर नीरज कुमार सिंह) कि वह टूट गई है। डॉ अमित गौतम और चालक लाल बहादुर यादव कि वहां के लोगों ने बुरी तरह से पिटाई करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हम लोग जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भागे हैं। यह बताते समय डॉक्टर नीरज रो पड़े। बताएं कि चिकित्सकीय टीम पर हमला बोलने वाले लोग 60-70 की संख्या में थे। टीम के सदस्य ने घटना की वीडियो भी बनाई है। जिसमें हाथ में डंडा लिए हुए कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, परिचय पत्र की मांग कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत नायक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो मिला है। इस मामले में तुरंत मुकदमा किया जा रहा है और कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3