Belthararoad: अधीक्षक को छोड़ सभी चिकित्सक हुए कोरोना पाजिटिव, इमरजेंसी सेवा पर लगा ग्रहण

अधीक्षक को छोड़ सभी चिकित्सक हुए कोरोना पाजिटिव, इमरजेंसी सेवा पर लगा ग्रहण

अधीक्षक बोले, अब इमरजेंसी के लिए भी कोई डॉक्टर नहीं

 


@उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड में कोरोना संक्रमण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर चिकित्सको के अभाव में बन्द ओपीडी के बाद अब इमरजेंसी सेवा पर ग्रहण लग चुका है। डॉक्टरों में शेष बचे डा साजिद हुसैन भी गुरुवार की शाम कोरोना पाजिटिव हो गए। अब इमरजेंसी में मरीजो को कौन चिकित्सक देखेगा, इसका सवाल खड़ा हो गया है। अधीक्षक डा तनबीर आजम को छोड़ अब कोई चिकित्सक नही रह गया है। डा अस्लम प्रशासनिक दबाव के चलते नौकरी छोड़ कोलकाता जा चुके है। सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा तनबीर आजम ने बताया कि अब इमरजेंसी के लिए भी कोई चिकित्सक नही बचा है। ऊपर से भी अब तक किसी चिकित्सक की तैनाती नही हुई।

Read This: Ballia: अब शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू

सीएचसी सीयर में अब तक डा लालचन्द शर्मा, डा कुसुम सिंह, डा रेनू महाजन, डा सतीश कुमार, डा विक्रम सोनकर, फार्माशिष्ट दयाशंकर कोरोना पाजिटिव चल रहे हैं। जिनके स्थान पर कोई चिकित्सक नही तैनात किया गया। प्रतिदिन सीयर में दर्जनों की संख्या में कोरोना पाजिटिव के केश आ रहे हैं, जिनके ट्रेसिंग करने के लिए भी पर्याप्त स्टाफ का अभाव चल रहा है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3