प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहीं ये मुख्य बातें
दिल्ली। देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कोरोनावायरस फिर आज देश एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना की दूसरी वेव तूफान बन कर आ गई है, जो पीड़ा आपने सही है उसका पीएम को पूरा एहसास है, जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है उन सभी देश वासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। परिवार के सदस्य के रूप में नरेंद्र मोदी आपके दुख में शामिल हैं। चुनौती बड़ी है लेकिन सबको मिलकर अपने संकल्प अपने हौसले और तैयारी के साथ इस को पार करना है।
पीएम ने कहा कि देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, सुरक्षा बल, एंबुलेंस का ड्राइवर, पुलिस बल में सभी की सराहना करता हूं कि आप सभी ने कोरोना कि पहली वैव में भी अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों को बचाया था। आज फिर इस संकट में दूसरों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। आज आक्सीजन की मांग बढ़ी है, जिस पर गंभीरता से काम हो रहा है। हर राज्य अपने तरफ से प्रयास कर रहा है। प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दवाई कंपनियों की मदद ली जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित किए हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। 1 मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा।
अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा। पिछली बार की प्रस्थितियों से भिन्न इस बार की प्रस्थिति है। आज हमारे पास बड़ी मात्रा में पीपीटीइ कीट है, लैब है, नेटवर्क है और हम लोग टेस्टिंग की सुविधा को निरंतर बढ़ा रहे हैं। डाक्टर्स लोगों के जीवन को बचा रहे हैं। युवा कोविड-19 शासन पालन करवाने में सबकी मदद करें। हमें लॉक डाउन की स्थिति से बचना है। हमें दवाई भी कड़ाई भी के मंत्र को कभी भी नहीं भूलना है। जब जरूरी हो तभी बाहर निकले। कोविड-19 शासन का पालन करें।