श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 12 की मौत, 40 से अधिक घायल



इटावा । इटावा में बड़ा हादसा हो गया। बेटे के जन्म की खुशी में आगरा से लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई । आगरा-चकरनगर रोड पर हुए इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट और बाह थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं ।

Read This: बलिया में लगा नाईट कार्फ्यू, जानें कब से कब तक रहेगी पाबंदी

खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे । आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के सामने डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 20 फिट गहरी खाई में पलट गई, जिससे सभी महिला-पुरुष श्रद्धालु दब गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने सभी को निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा । जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 12 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया । 40 से अधिक श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है । 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3