10 लीटर कच्ची शराब व एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
@विजय शाह
बांसडीह, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध करवाई में बेरुआरबारी चौकी इंचार्ज राम सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सूर्यपुरा गांव में एक मकान पर छापा मारकर 10 लीटर कच्ची शराब व एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ सुनील कुमार विंद पुत्र राजाराम विन्द हाल मुकाम सूर्यपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
मुखबिर के सूचना पर चौकी इंचार्ज राम सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जब सूर्यपुरा में एक मकान पर छापा मारा तो आंगन में कच्ची शराब बनाने के उपकरण और भट्ठी पर बनाए जा रहे शराब को ध्वस्त कर दिया जिसमें अर्द्ध निर्मित लगभग 50 लीटर शराब,भट्टी,लहन आदि को नष्ट कर दिया। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र में 2 दिनों के अंदर 4 लोगों पर गुंडा एक्ट तथा 22 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यही नहीं थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील व संवेदनशील गांवो में अवांछनीय तत्वो को चिन्हित कर लगभग ढाई सौ लोगों पर चुनाव से पहले करवाई कर वारंट लेने की भी तैयारी चल रही है। जिससे शांतिपूर्ण मतदान हो सके।इसके तहत 100 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।बहुत जल्दी ही बाकी लोगों को चिन्हित कर करवाई कर ली जाएगी।