CARRIER
EDUCATION
जानें नियम, यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे परीक्षा
Sunday, April 11, 2021
Edit
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों का असर यूपी के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं पर भी दिख रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख एक बार बदल चुकी है। यूपी बोर्ड ने 10 फरवरी को घोषित कार्यक्रम में 24 अप्रैल से परीक्षा होना था। बाद में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 8 मई से 28 मई तक कराने के निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश बोर्ड के तैयारियों के अनुसार संक्रमित परीक्षार्थी को अलग कमरे में बैठा कर परीक्षा दिलाई जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 8 मई से शुरू होने वाले 10वीं और 12वीं के पेपर के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी विद्यार्थियों की सेंटर पर जांच होगा। संक्रमित विद्यार्थियों को एक अलग कमरे में बैठाया जाएगा। उसके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर की भी मदद लिया जाएगा।
Previous article
Next article