देश में कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर, संक्रमण के चलते हालात बेकाबू

 


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। पहली बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर गया है। परंतु, सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वर्तमान में इनका आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है। महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 'वीकेंड लकडाउन' की घोषणा कर दी है।

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं, 477 लोगों की मौत हुई है और 52,825 लोग ठीक हुए हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 97 हजार से कुछ अधिक नए मामले पिछले साल 17 सितंबर को पाए गए थे। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3