Ballia: जिले में कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती जा रही है संख्या, 30 स्थान हाट स्पॉट जोन घोषित
बलिया। जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 30 स्थानों को हाट स्पॉट जोन घोषित कर दिया गया है। जहां प्रशासन ने सारे स्थान सील कर दिए हैं, जिसमें शहर में सबसे अधिक सात मामले मिले हैं। भृगु आश्रम में तीन व हरपुर मिड्ढी में दो केस मिले हैं। चंद्रशेखर नगर, एनसीसी तिराहा, हरपुर मिड्ढी, भृगु आश्रम, आवास विकास कालोनी, रामदहिनपुरम, मुलायम नगर और कालिदी नगर बहादुरपुर हैं।
Read This: यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जिलों में लगा नाइट कार्फ्यू
रसड़ा के मुड़ेरा, माधोपुर, छितनहरा, फेफना के खोरीपाकड, नसीराबाद सागरपाली, सुखपुरा के बरवां, भरखरा, अरईपुर, जीराबस्ती, दोकटी के मुरलीछपरा, बैरिया के दलछपरा, रानीगंज मिर्जापुर पुरब टोला, बांसडीह के हुसेनाबाद, गजियापुर, बघांव, बांसडीह, पिथैच, गड़वार के हजौली, सिकरियां, बरवां, चांदपुर, रेवती शामिल है। एडीएम राम आसरे ने संबंधित क्षेत्रों को सील कर निगरानी के लिए टीम का गठन किया है।