त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक संपन्न



@उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने रविवार को थाने पर आयोजित बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका हो जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेजने का अधिकार पुलिस को प्राप्त है। उन्होंने उपस्थित सम्भावित प्रत्याशियों व गणमान्य लोगों से सकुशल व शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराए जाने को लेकर शपथ भी दिलाया। 

उन्होंने बैठक में खुले रूप से विभागीय कर्मियों से भी किसी का पक्ष न बनकर निष्पक्ष रूप से काम करने की चेतावनी देने के साथ ही आम लोगो से कहा कि निःसंकोच होकर किसी समस्या को ब्यक्तिगत अथवा पुलिस के व्हाट्सएप पर अवगत कराया जा सकता है। इसमे किसी की शिफारिश अथवा दलाल की आवश्यकता नही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वोट के लिए कही भी सार्वजनिक भोज सख्त वर्जित है। संज्ञान में आने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। विवादित लोगो की सूची तैयार हो चुकी है। समय पाकर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

बैठक में ग्राम पंचायत खंदवा, राछौली, कुशहा भांड, शाहपुर अफगा, बनकरा, बांसपार बहोरवा, पिपरौली बड़ा गांव, सिसैंड कला, बिठुआ, समस्तीपुर, फरसाटार आदि ग्रामो की शिकायतें बैठक में कई गयी। जिसके बावत संबंधित हल्का उपनिरीक्षकों को जांचकर त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्रभारी निरीक्षक मिश्र ने दिया।

बैठक में मीरा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रणजीत कुशवाहा, सोहराब शेख, श्रीनिवास पाण्डेय, प्रवीन सिंह, शाहिद समाजवाद, लाल बहादुर यादव, जमशेद, आतिफ, अशोक यादव, राम आधार राजभर, राशिद कमाल पाशा, अब्दुल रहमान, राजेन्द्र यादव, विनोद यादव ''बागी'', संतोष यादव, महिपत, उसमानुल हसन, हरेन्द्र विन्द, शम्भू राजभर, आनन्द यादव, रामायण यादव, मार्कण्डेय यादव, रामाधार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3