देश में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, 10 राज्यों की स्थिति गंभीर

 


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। पहले महाराष्ट्र और अन्य दो से तीन राज्यों में ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन अब इसकी चपेट में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और दिल्ली समेत 10 राज्य आ गए हैं। नए मामलों में से 80 फीसद इन्हीं राज्यों में पाए गए हैं। इनमें से ही कुछ राज्यों में दैनिक मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 1,61,736 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 36 लाख 89 हजार को पार कर गई है। इस दौरान 879 और मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मृतकों की
संख्या 1,71,058 हो गई है, जबकि एक करोड़ 22 लाख 53 हजार से ज्यादा मरीज अब तक पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3