UTTAR PRADESH
UP: सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज 15 तक बंद, नहीं चलेंगे कोचिंग
Thursday, April 8, 2021
Edit
लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना केस के कारण लखनऊ, प्रयागराज,वाराणसी और कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान-महाविद्यालय और कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया है। इसमें मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल हैं। वहीं, चिकित्सा, नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थानों पर ये निर्देश लागू नहीं होगा।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इसके अलावा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान जहां परीक्षाएं या प्रेक्टिकल चल रहे हैं वे खुले रहेंगे। वहां कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा या प्रेक्टिकल होंगे।
Previous article
Next article