प्रधान पद का प्रत्याशी बांट रहा था मछली, अचानक पहुंची पुलिस

 

Image source: google

लखनऊ। हरदोई में मतदाताओं को रिझाने के लिएटडिय़ावां थाना क्षेत्र में प्रधान पद का प्रत्याशी मछली बांट रहा था। पुलिस पहुंची तो वह लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने वैन समेत पांच क्वि‍ंटल मछलियां बरामद की हैं। प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर जि‍ंदा मछलियों को नदी में छुड़वा दिया गया।

थाना प्रभारी राय सि‍ंह ने बताया कि मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी नीरज द्वारा मछली बांटे जाने की सूचना मिली। फोर्स पहुंची तो प्रत्याशी और कार चालक प्रहलाद मौके से फरार हो गया। वैन में पांच क्वि‍ंटल मछलियां थीं, जोकि लोगों को बांटकर वोट मांगे जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्याशी और चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। जिंदा मछलियों को पुलिस ने नदी में छुड़वा दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3