बलियाः विद्युत की चपेट में आने से युवक की मौत, जन्माष्टमी पर्व की तैयारी कर रहा था युवक
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी करते समय निर्माणाधीन पंडाल में विद्युत प्रवाहित हो जाने से चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव निवासी रिकेश (18 वर्ष) पुत्र खेदन राजभर सोमवार को सुबह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर गांव में ही झांकी सजाने के लिए अन्य युवकों के साथ पंडाल का निर्माण कर रहे थे कि अचानक कहीं से विद्युत प्रवाहित हो गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों के साथ तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिकेश के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।