ACCIDENT
बारिश से गिरी मिट्टी की दीवाल, अधेड़ की हुई मौत
Tuesday, August 24, 2021
Edit
बलियाः गड़वार थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण मिट्टी का दीवाल गिर जाने पर उसमें दबने के वजह से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
धर्मनपुर निवासी सुभाष राजभर(50)वर्ष पुत्र वंशलाल चारों तरफ़ से मिट्टी के दीवाल से बनी झोपड़ी में आराम कर रहे थे।तभी तेज बारिश के कारण झोपड़ी के चारों तरफ का मिट्टी का दीवाल भरभराकर कर गिर गया।जिससे सुभाष उसी में दब गए।आननफानन में दूसरी झोपड़ी में मौजूद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को बाहर निकाला और निजी वाहन द्वारा जिला अस्पताल ले गए।जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Previous article
Next article