अमृत महोत्सव के अवसर फिट इण्डिया रन 2 का आयोजन किया गया
@उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दौड़ व स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम आयोजित करके जागरूकता का रैली सम्पन्न किया गया। सीयर ब्लॉक नेहरू युवा केंद्र बलिया जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के निर्देश पर रविवार को मुजौना गांव के ग्राम सभा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के युवाओं के सहयोग से भारत की आजादी के 75 वी वर्षगाठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 तथा मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ सीयर के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा किया गया ।
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 शपथ मतदाता राष्ट्रीय युवा निधि पाल, पवन कुमार ने नेतृत्व किया। इस अवसर पर पंकज सिंह, शिलरक्षित, विश्वजीतसिंह और अश्वनी कुमार गुप्ता आदि युवा उपस्थित रहे। वही तरछापार गांव के ग्राम सभा मे युवा मंडल के सहयोग से आजादी के 75 वी वर्ष गांठ के उपलक्ष मे आजादी का अमृत महोत्स्व तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0तथा मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया जिसमे तरछापार के ग्राम प्रधान विनय यादव, सुरजीत कुमार (बीडीसी) के द्वारा संचालित किया गया।
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का नेतृत्व शपथ मतदाता राष्ट्रीय युवा निधि पाल ने किया। इस अवसर पर अवनीश पाल, सत्यप्रकाश धनगर, राहुल पाल , प्रिंस आदि युवा उपस्थित रहे।वही राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ग्राम ससना बहादुरपुर में नेहरू युवा केन्द्र बलिया द्वारा कार्यक्रम के संचालक सुमित धनगरS.P.NEO(सिंचाई विभाग) के माध्यम से संचालित हुआ।जिसमें ब्लॉक से प्रशासनिक अधिकारी निधि पाल(नेहरू युवा केन्द्र बेल्थरा रोड), मुख्य अतिथि
बीडीसी सदस्य शुभम सिंह परिहार,राधेश्याम यादव (ईगल इट मालिक)
समाज सेवी अरुण यादव(अधिवक्ता बलिया सिविल कोर्ट),शैलेन्द्र कन्नौजिया (शिक्षक)
उग्रसेन शर्मा(PWD),दिवाकर सिंह (खेल सचिव बलिया),
अभय नारायण सिंह(सन्नी भईया),
अनुराग सिंह सानू, सिपाही, सुग्रीम,यशवंत,अभिषेक,शहज़ाद,आदर्श,और इनकी टीम और समस्त ग्राम सभा के लोग, छोटे बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।