पेट परीक्षा के कारण दिन भर जाम से जूझता रहा बलिया
बलिया। जनपद के 43 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित पेट परीक्षा के चलते नगर के विभिन्न मांर्गो पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही, जिसके चलते पैदल सहित छोटे बड़े वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों समय के साथ साथ मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन से चित्तू पांडे चौराहा होते हुए टीडी कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थिति नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। यही स्थिति रही ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों के समीप भी। इसी बीच पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर शिक्षा अहर्ता परीक्षा का जायजा लिया। नगर के विभिन्न केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर पुलिस के जवान अलर्ट मूड में नजर आए। केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा गहन जांच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाता रहा।
कई केंद्रों पर परीक्षार्थी और केंद्र व्यवस्थापक के बीच नोकझोंक भी हुई। उल्लेखनीय है कि जनपद के 43 केंद्रों पर शिक्षा अर्हता परीक्षा के लिए 41552 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। टीईटी परीक्षा दो पालियों में आहूत की गई थी। जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी अचानक बलिया रेलवे स्टेशन पर उतरे और गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन की तलाश करने लगे, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की कतार के साथ-साथ निकटवर्ती केंद्रों पर परीक्षार्थी पैदल ही परीक्षा केंद्रों के लिए कुच करते रहे, जिसके चलते जाम की स्थिति पूरे नगर में विकराल रूप में देखी गई। यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह पर वाहनों को नियमानुसार चलाए जाने के लिए सतर्क रहें बावजूद इसके जाम की स्थिति से दिन भर नगर जूझता रहा।