पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, तीन पर केस

 


@दीपक कुमार सिंह


मनियर (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की पिटाई का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो मानिकपुर (बिजलीपुर) गांव का है।

पीड़ित युवती मनियर कस्बे के वार्ड नंबर चार की निवासी है। उसने थाने पर तहरीर दी है। कहा है कि रिया, टुनटुन (ट्रांसजेंडर) व पन्नू ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार रिया के पति संदीप व पीड़ित युवती में फोन पर बात होती थी। आरोपितों ने पहले भी युवती को बात करने के लिए मना किया था। पीड़ित युवती का आरोप है कि 25 अगस्त को उसे मानिकपुर गांव में टुनटुन के घर बुलाकर मारपीट की गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3