पोखरे में तैरती हुई लाश पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी



बलिया। रसड़ा क्षेत्र छितौनी गांव स्थित एक पोखरे में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे एक युवक की तैरती हुई शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। युवक की पहचान छितौनी निवासी महातम राजभर (40) पुत्र स्व. भागीरथी के रूप में की गयी।

छितौनी रेलवे लाइन के किनारे पोखरे के समीप से होकर लोग गुजर रहे थे इस बीच पानी में शव देखकर लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिए। युवक का शव देख भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे सीटी इंचार्ज अखिलेश मौर्या ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसको लोगो ने महातम के रूप में पहचान किया जो देर रात से घर से गायब था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक ब्लाक में बीते कई वर्षों से झाड़ू पोछा एवम पानी पिलाता था। मृतक देर रात घर निकला लेकिन कुछ देर बाद न आने परिजनों ने रात में ही खोजना प्रारम्भ किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताक्ष के बाद आवश्यक छानबीन में जूट गई है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3