सामुदायिक शौचालय में ताला -शौच के लिए महिलाएं खेतों में जाने को विवश



@दीपक कुमार सिंह

मनियर, बलिया। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है लेकिन अधिकारियों एवं पंचायतों के उदासीनता के चलते सरकार की इस योजना का लाभ गरीब समुदाय के लोगों को नहीं मिल रहा है जिनके घर शौचालय नहीं है। बरसात के दिनों में भी ये लोग खेतों में शौच के लिए जा रहे हैं और सरकारी सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा हुआ है एवं छत पर पुआल रखकर कब्जा किया गया है। 

मामला ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम विकासखंड मनियर का है ।ताले की चाबी पूर्व प्रधान के करीबी के पास है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठाया गया। एडीओ पंचायत वकील यादव ने कहा कि सेक्रेटरी एवं नये प्रधान को शौचालय का ताला खुलवाने के लिए कहा गया है अगर नहीं खुला है तो मैं खुद सोमवार को आकर ताला खुलवाऊंगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3