महिला सुरक्षा समिति की एक बैठक का हुआ आयोजन



सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना परिसर स्थित सभागार में सोमवार को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे डायल 1090, 1091, 1098, 112 व 108 हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया गया तथा अन्य आवश्यक सुझाव भी दिया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं, जिसकें तहत कोई भी महिला अगर देर शाम यातायात ना मिलने के कारण अगर अपने घर पहुंचने में असमर्थ हो तो वह तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस की गाड़ी मंगाकर अपने घर पहुंच सकती है। 


प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता ना होने के चलते काफी महिलाएं अभी भी सूचना के अभाव में इस सुविधा का प्रयोग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बैठक में शामिल हुई लगभग 4 दर्जन महिलाओं से कहा कि वह इस सुविधा को हर गांव हर घर में प्रसारित करें, जिससे सूचना के अभाव में हमारी बहन बेटियों को देर शाम व रात कहीं आने जाने में कोई परेशानी ना हो। बैठक में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नगरीय व ग्रामीण इलाकों से लगभग 4 दर्जन से ज्यादा महिलाएं बैठक में शामिल रही।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3