जन्मभूमि का ऋणी हूं- टीएमसी विधायक हरे राम सिंह
@दीपक कुमार सिंह
मनियर, बलिया। टीएमसी विधायक हरेराम सिंह ने विगत शुक्रवार की शाम अपने पैतृक जन्मभूमि यूपी के बलिया जनपद के मनियर पहुंचने पर कहा कि 1973 में मैं रोजी-रोटी की तलाश में आसनसोल गया था ।वहां नौकरी की। 2021 विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी जी ने मुझे टिकट दिया और मैं दीदी के विश्वास पर खरा उतरा ।आसनसोल में 50 परसेंट हिंदी भाषी लोग रहते हैं ।उनके कल्याण के लिए मुझे विशेष जिम्मेदारी दी गई है। उनका कैसे कल्याण हो और उनकी क्या क्या जरूरत है ?उनके लिए हम चिंतित हैं और काम भी कर रहे हैं।
मनियर मेरी मातृभूमि है। यहां मेरी परवरिश एवं शिक्षा दीक्षा हुई है ।यहां की गलियों में मैं घुमा हूं। आज मुझे महसूस हो रहा है कि यहां के लोगों को मुझसे कितना प्यार है ? मैं विधायक रहते अपने मातृभूमि के लिए कुछ कार्य कर सकूं तभी यह ऋण मेरे ऊपर से उतरेगा। टीएमसी विधायक ने मनियर परशुराम मंदिर पर दर्शन करने के उपरांत मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी।