बलियाः टेंपो और स्कार्पियो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत



बलियाः उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड नगरा मार्ग पर बुधवार की रात  चौकियामोड़ की तरफ से जा रही टेंपो और नगरा की तरफ से आ रही है स्कॉर्पियो में सैयद बाबा के स्थान के पास जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी सियर पहुंचाया। जहाँ से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त रामइकबाल (38) पुत्र परिखा राम ग्राम नौरंगिया थाना  नगरा के रूप की गई। घायलों का नाम पता नही चल सका है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3